कौशाम्बी, अक्टूबर 15 -- मंझनपुर, संवाददाता जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने बुधवार को कलक्ट्रेट के उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दस लाभार्थियों को सब्सिडी का चेक दिया। साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की जानकारी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष ने लाभार्थी सीमा, अनीता, राजरानी, संगीता देवी, लक्ष्मी देवी, ललिता देवी, रेखा देवी, रूबी बानों, सईदा बेगम एवं निर्मला देवी को प्रतीकात्मक रूप से गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का चेक प्रदान किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना संचालित कर माताओं/बहनों को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिला दी है। कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनायें संचालित की जा रहीं है। इन योजनाओ...