हरिद्वार, मई 7 -- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने आतंक के ठिकानों को न सिर्फ नष्ट किया है बल्कि उनके आकाओ को भी साफ संदेश दिया है कि भारत अब किसी भी प्रकार का आतंक बर्दाश्त नहीं करेगा। पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान एवं आतंकियों के खिलाफ गुस्से का माहौल था। निर्दोष लोगों की मौत का बदला लेने के लिए हर भारतवासी की आंखों में एक इंतजार था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...