जौनपुर, सितम्बर 12 -- मुंगरा बादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गा क्लब चौकी समिति की बैठक संरक्षक गौरव जायसवाल के आवास पर की गई। इस बैठक में समिति के पदाधिकारियों का चयन किया गया। नवनियुक्त पदों में गोविंद जायसवाल अध्यक्ष, गौरव जायसवाल संरक्षक, ऋषभ जायसवाल महामंत्री, आदित्य कोषाध्यक्ष, सौरभ जायसवाल संगठन मंत्री और अंकुर जायसवाल मंत्री चुने गए। नवनियुक्त अध्यक्ष गोविंद जायसवाल ने कहा कि पदाधिकारीयों द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। इस बार मुंगरा बादशाहपुर के ऐतिहासिक भरत मिलाप पर भारतीय संस्कृति की ओत-प्रोत धार्मिक चौकी निकाली जाएगी, जिसमें भगवान का अश्लील चित्रण व नृत्य नहीं होगा। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी बातें रखीं और भरत मिलाप के आयोजन को सफल बनाने के लिए चर्चा की। इस अवसर पर गोपाल जयसवाल, ऋषभ,...