गढ़वा, जुलाई 6 -- श्री बंशीधर नगर। स्थानीय टीडीएम इंटर महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेश्वर प्रताप देव की धर्मपत्नी बिंदु देव का निधन पिछले मंगलवार को हो गया था। वह 72 वर्ष की थीं। उसे लेकर प्राचार्य धनंजय सिंह की अध्यक्षता में टीडीएम इंटर कॉलेज में शोक सभा की गई। मौके पर प्राचार्य ने कहा कि अध्यक्ष की धर्मपत्नी बिंदु देव मेधावी और विदुषी महिला थीं। उन्होंने भवनाथपुर प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में अंग्रेजी की शिक्षिका के रूप में कई वर्षों तक शिक्षण कार्य में अहम योगदान किया था। जीवन भर निरोग रहने वाली बिंदु देव कुछ महीनों से एक लाइलाज जटिल रोग से ग्रसित हो गई थीं। आरएमडी माइंस भवनाथपुर से सेल पदाधिकारी के पद से अवकाश प्राप्त उनके पति राजेश्वर प्रताप देव और शिक्षा विभाग में कार्यरत उनके ज्येष्ठ पुत्र ऋषि देव ने उनके इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा ...