कौशाम्बी, जून 10 -- नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम कार्यालय में मंगलवार को अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी एवं अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने क्षेत्र से आई जनता की समस्याओं को सुना। जनता की समस्याओं को सुनने के बाद अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने जल्द निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई के दौरान जनता ने पानी, सड़क, आवास, जमीन से संबंधित समस्याओं की शिकायत करते हुए अध्यक्ष से फरियाद किया। बैठक में मौजूद नगर पंचायत के सभासदों ने भी अपने वार्ड के विकास के लिए अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के समक्ष कई तरह के सुझाव प्रस्तुत किए। जिन्हें दोनों जिम्मेदारों ने गंभीरता से लेते हुए सर्वे कराकर विकास कार्य कराने की बात कही। बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अरुण केसरवानी, बृजेश विद्यार्थी टिंकू महाराज सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंद...