संभल, जुलाई 19 -- जिला न्यायालय परिसर के बार सभागार में चन्दौसी बार ऐसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए शुक्रवार को दूसरे दिन नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिसमें अध्यक्ष के लिए दो, सचिव के लिए तीन के अलावा अन्य पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए। एल्डर कमेटी के चेयरमैन अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष के एक पद के लिए दो, सचिव के एक पद के लिए तीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एक पद के लिए दो, उपाध्यक्ष वरिष्ठ खंड दो पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष कनिष्ठ खंड के दो पद के लिए पांच, कोषाध्यक्ष के एक पद, सहसचिव तीन पद के लिए पांच नामाकंन पत्र दाखिल किए गए। जबकि गवर्निंग कौंसिल वरिष्ठ खंड छह पद के लिए छह, गवर्निंग कौंसिल कनिष्ठ खंड छह पद के लिए छह अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। अब 18 जुलाई की दोपहर 12 बजे से दो बजे तक नाम वापसी व आपत्ति दर...