बाराबंकी, फरवरी 15 -- फतेहपुर। बार एसोसिएशन के चुनाव में शुक्रवार को अध्यक्ष महामंत्री समेत विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। सुबह से ही तहसील में नामांकन को लेकर गहमागहमी का माहौल देखा गया। निर्धारित समय समाप्त होने पर विभिन्न पदों के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। शुक्रवार को तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर हुए नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए इंद्रेश शुक्ला व राजेन्द्र वर्मा ने पर्चा दाखिल किया। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश यादव, रमेश चन्द्र रावत तथा सत्यदेव गुप्ता ने नामांकन नामांकन दाखिल कर मुकाबला रोमांचक बना दिया। महामंत्री पद पर रामलाल वर्मा, संजय सिंह व कृष्णकांत मिश्र ने पर्चे दाखिल किए। इसी तरह संयुक्त मंत्री प्रकाशन के लिए प्रमोद सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशासन पर विकास श्रीवास्तव व ...