मुंगेर, फरवरी 23 -- मुंगेर। सदर प्रखंड अंतर्गत जाफरनगर पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन की प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आर के राघव के नेतृत्व में शुरू हुआ। नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिये दो लोगों ने नामांकन कराया। जिसमें गणेश प्रसाद राय तथा रंजीत राय शामिल हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी के लिये भी 10 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। 24 फरवरी को नामांकन का अंतिम दिन है। जबकि एक मार्च को नाम वापसी का अंतिम दिन है। 8 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे, जबकि 9 मार्च को मतों की गिनती होगी। इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड सांख्यकि पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार, नवीन कुमार, रविभूषण कुमार, कुमार वतन, सुमन कुमार सौरभ सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...