महाराजगंज, जून 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली नगर पंचायत के सभासदों ने डीएम को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार कर्ण सिंह को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। नपं अध्यक्ष पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप मढ़ते हुए कहा कि बिना बोर्ड की बैठक किए ही फैसले लिए जा रहे हैं। इससे कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। सोनौली नगर पंचायत में 14 वार्ड हैं। इनमें से 11 सभासदों ने करम हुसैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव नगर विकास, मंडलायुक्त गोरखपुर एवं जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन नौतनवा तहसीलदार कर्ण सिंह को सौंप कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। सभासदों का आरोप है कि बोर्ड की बैठक किए बिना ही धन व्यय कर दिया जाता है। बिना सभासद के प्रस्ताव के काम कराया जाता है। आउटसोर्सिंग कर्मचारी में दर्ज करते हुए कुछ लोगों क...