प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के बाईपास पर बुधवार सुबह पट्टी बार एसोसिएशन अध्यक्ष की बाइक में कार सवार ने टक्कर मार दी। इससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। अध्यक्ष के साथ मौजूद मुअक्किल को चोटें आईं। मामले में बार अध्यक्ष ने प्राणघातक हमला कराने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह बुधवार को कंधई थाना क्षेत्र के जय सिंहगढ़ निवासी अपने मुअक्किल अब्दुल मजीद के घर विवादित भूमि का मुआयना करने गए थे। बाइक से पट्टी के लिए निकले। बाइक अब्दुल मजीद का बेटा नौशाद चला रहा था। आरोप है कि विपक्षी पीछा करते हुए पट्टी बाईपास तक आए। वह बाइक खड़ी करने लगे तो लाल रंग की कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवार तेजी से भाग निकले। टक्कर से दोनों लोग घायल हो गए। अध्यक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर क...