भदोही, फरवरी 18 -- भदोही, संवाददाता। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के लोग सोमवार को तहसील में पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र एसडीएम भदोही को सौंपा गया। साथ ही सूबे की सरकार पर व्यापारियों एवं विरोधी दलों का उत्पीड़न करने का आरोप मढ़ा गया। जमकर नारेबाजी भी की गई। जिलाध्यक्ष संतोष उर्फ देवा जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकारें लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं। अब सोशल मीडिया पर भी बयान देने पर विरोधियों को जेल भेजा जा रहा है। कहा कि उक्त कृत्य जतना की आवाज को दबाने के लिए किया जा रहा है। सूबे में व्यापारियों, कारोबारियों का उत्पीड़न हो रहा है। वे भय के साए में रहकर कारोबार कर रहे हैं। सभा के प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले का विरोध जारी रहेगा। जिला महामंत्री हृदय नारायण प्रजापति ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कह...