लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के लिए नियुक्त सलाहकार कंपनी सोमवार को अध्यक्ष की अनुपस्थिति में नई बैलेंसशीट लेकर आयोग पहुंची। आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार सोमवार को एक बैठक के सिलसिले में दिल्ली में थे। सूत्रों के मुताबिक आयोग में उपस्थित अधिकारियों ने सलाहकार कंपनी द्वारा बैलेंसशीट लाने पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि कंपनी को पावर कॉरपारेशन के अधिकारियों के साथ आना चाहिए था। निजीकरण का प्रस्तावित मसौदा ऊर्जा विभाग ने नियामक आयोग में भेजकर आयोग का अभिमत मांगा था। आयोग ने मसौदे में तमाम आपत्तियां लगाकर उसे वापस कर दिया था। इसके बाद से ही मसौदे में संशोधन की कवायद जारी है। सूत्र बताते हैं कि मसौदे को जिस बैलेंसशीट पर तैयार किया जाना है, उसे लेकर सोमवार को सलाहकार कंपनी पह...