रामगढ़, मार्च 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि स्थानीय किला मंदिर के प्रांगण में किला मंदिर प्रबंध समिति के बैनरतले किला मंदिर शिवाजी रोड में श्रीरामनवमी पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनुप कुमार उर्फ बाबू साहेब ने की। जबकि, संचालन महासचिव डॉ संजय सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र कैंथ ने किया। बैठक में श्री रामनवमी पूजा 2025 के लिए कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। बताया गया कि किला मंदिर को वर्ष 1942 से श्रीरामनवमी पूजा का लाइसेंस अद्यतन वर्ष तक प्राप्त है। यह रामनवमी का 83 वां वर्ष है। श्री श्री रामनवमी पूजा समिति किला मंदिर शिवाजी रोड के कार्यकारिणी समिति में संरक्षक अनुप कुमार सिंह, डॉ संजय सिंह, प्रदीप सिंह, ब्यास शर्मा, महेश प्रसाद, महेंद्र मुंडा, स. ब...