देवरिया, नवम्बर 12 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। तहसील बार एसोसिएशन रुद्रपुर का चुनाव अपने शबाब पर है। यहां अध्यक्ष के साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो दो प्रत्याशी मैदान में है। जिससे इन तीनों पदों के लिए सीसी लड़ाई होना है। जबकि अन्य पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन होना तय हो गया है। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी ने मंगलवार को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन कर दिया। जिसमें अध्यक्ष के लिए सत्यानन्द पाण्डेय व आनन्द कुमार सिंह मैदान में रह गए हैं। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए बीके सिंह और रामेश्वर मणि त्रिपाठी एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सत्यपाल यादव और पंकज कुमार शुक्ल आमने सामने डटे हुए हैं। नामांकन वापसी के बाद महामंत्री के लिए एक मात्र प्रत्याशी विनोद कु...