कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- सिराथू हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम कार्यालय में बुधवार दोपहर एक बैठक आयोजित की गई। इसमें दारानगर, देवीगंज और कड़ाधाम सहित विभिन्न बाजारों के व्यापारियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी एवं अधिशासी अधिकारी दिनेश सिंह ने किया। बैठक के दौरान व्यापारियों ने अध्यक्ष व ईओ से बाजारों और वार्डों में स्वच्छता व्यवस्था सुधारने की मांग उठाई। कुछ स्थानों पर जल निकासी की समस्या, मार्गों की मरम्मत, दारानगर में सार्वजनिक शौचालय एवं यूरिनल की स्थापना तथा तिरंगा लाइट लगाए जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष रागिनी अरुण केसरवानी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल निकासी या मार्ग संबंधी मामलों का जल...