गिरडीह, अगस्त 8 -- डुमरी, प्रतिनिधि। रोशनाटुंडा हरिजन टोला में संचालित पवन स्वयं सहायता समूह से जुड़े सदस्यों ने गुरुवार को प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर अध्यक्ष एवं सचिव की मनमानी व जालसाजी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन पत्र में लिखा है कि हमारे समूह को सरकारी जन वितरण प्रणाली की दुकान सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के उद्देश्य से आबंटित की गई है, परन्तु इस जन वितरण प्रणाली दुकान को उक्त महिला समूह की अध्यक्ष शांति देवी एवं सचिव हेमन्ती देवी दोनों मिलकर मनमानी तरीके से संचालन करती है। समूह के कोषाध्यक्ष एवं अन्य सदस्य को दरकिनार कर दुकान को एक तरह से हाईजैक कर लिया है। साथ ही बैंक मैनेजर के साथ मिलीभगत कर फर्जी तरीके से समूह की सब्सिडी की राशि 87,000 रूपया भी दोनों मिल कर नाजायज निकासी कर ली। जिसका खुलासा होने...