संतकबीरनगर, सितम्बर 13 -- संतकबीरनगर, विधि संवाददाता । जनपद बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन वापसी के दिन शुक्रवार को किसी प्रत्याशी ने पर्चा वापस नहीं लिया। बार के चुनाव में तीन पदों अध्यक्ष , महामंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा। जबकि छह पदों कोषाध्यक्ष , उपाध्यक्ष दो पद , कनिष्ठ उपाध्यक्ष तथा संयुक्त मंत्री प्रशासन व प्रसार के पद एक - एक प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध निर्वाचन हो गया। मतदान आगामी 17 सितम्बर को होगा । जनपद बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जुम्मन खां , सदस्य हरिशंकर राय , काशी प्रसाद शर्मा , कृष्ण मोहन मिश्र , सुभद्रनाथ राय व चुनाव सहायक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था । 12 सितम्बर को नाम वापसी की तिथि नियत थी । नामांकन वापसी के दिन किसी प्र...