मैनपुरी, नवम्बर 12 -- जिला बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी करा ली गई। अध्यक्ष पद के लिए चार अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद आज नामांकन पत्रों पर आपत्तियां दोपहर एक बजे तक ली जाएंगी। आज ही आपत्तियों का निस्तारण होगा और साढ़े तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। जरूरत पड़ने पर कल 14 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से मतदान शुरू होगा जो अपराह्न तीन बजे तक चलेगा। कल ही मतगणना होगी और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेश सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए संजय त्रिवेदी, अनिल कुमार सिंह राठौर, कृष्णकांत यादव और दिनेश यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक नामांक...