प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 5 -- प्रतापगढ़। जिला बार एसोसिएशन इकाई के अलग-अलग पदों पर अंतिम दिन शनिवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। एल्डर कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष जयनारायण सिंह, सदस्य नसीम खां, रमेश बहादुर सिंह, ओम प्रकाश खंडेलवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर चार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिये तीन, संयुक्त मंत्री पद के लिए तीन, कार्यकारिणी सदस्य पद पर दो, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक, कोषाध्यक्ष पद पर एक नामांकन आवेदन प्राप्त हुआ है। अब एल्डर कमेटी आठ अप्रैल को नामंकन पत्रों की जांच करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...