भभुआ, नवम्बर 13 -- अधौरा/भगवानपुर। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद शुक्रवार को मोहनियां में होनेवाली मतों की गिनती का रूझान जानने के लिए अधौरा व भगवानपुर से काफी लोग जाएंगे। भाजपा के राणा प्रताप सिंह, राजद के भोला यादव, असलम अंसारी ने बताया कि वह लोग अपने वाहन से सुबह में ही निकल जाएंगे। उन्हें अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत की उम्मीद है। इसलिए स्थानीय कार्यकर्ता भी जीत का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि उनके क्षेत्र में आएंगे तो साथ में जुलूस निकाला जाएगा, अन्यथा हमलोग खुद से स्थानीय स्तर पर विजय जुलूस निकालेंगे। कार्यकर्ताओं ने फूल-माला का भी इंतजाम किया है। मतदान संपन्न होने के बाद लौटने लगे प्रवासी भगवानपुर। प्रखंड के विभिन्न गांवों में शहर से छठ पूजा में भाग लेने आए लो...