भभुआ, अगस्त 25 -- पीने और खाना पकाने के लिए दूर के कुआं व चापाकल से लाना पड़ा पानी बिना स्नान किए कई शिक्षक और छात्र-छात्राओं को जाना पड़ा है विद्यालय अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अधौरा, बभनी, चैनपुरा, रौता गांवों में पिछले 48 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप है। हालांकि सोमवार की दोपहर दो बजे करीब एक घंटा के लिए बिजली आई थी। लेकिन, शाम तीन बजे बंद हुई तो समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बंद थी। शनिवार के शाम 5:00 उक्त गांवों में विद्युत आपूर्ति बंद हुई थी। इससे उक्त गांव रात में न सिर्फ अंधेरे में डूबे रहे बल्कि पेयजल की समस्या से भी जूझते रहे। समरसेबल भी नहीं चल सका। नल-जल योजना से भी पानी नहीं मिला। इस कारण ग्रामीणों को प्यास बुझाने और भोजन-नाश्ता तैयार करने के लिए चापाकल और कुआं से पानी लाना पड़ा। श्रवणदाग के शिक्षक सुबोध कुमार, चाया क...