भभुआ, मई 6 -- वनवासियों को अंधेरे में रविवार व सोमवार की काटनी पड़ी रात अधौरा, चैनपुरा, बभनी, पटपर गांव में होती है बिजली आपूर्ति (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। आंधी-पानी के कारण प्रखंड मुख्यालय सहित चार गांवों की ठप बिजली आपूर्ति व्यवस्था 40 घंटों बाद मंगलवार को बहाल हो सकी। इससे अधौरा, चैनपुरा, बभनी व पटपर गांव के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। रविवार व सोमवार की रात अंधेरे में काटनी पड़ी। जिनके घरों में इन्वर्टर और मोबाइल है, उसकी बैट्री डिस्चार्ज हो गई, जिससे पूरा घर अंधेरे में रहा और वह बाहरी दुनिया से कटे रहे। नाते-रिश्तेदार, मित्रों व बाहर में रह रहे बच्चों से बात नहीं हो सकी। अधौरा के व्यापारी बाजार भाव भी नहीं जान सके। चैनपुरा के जहांगीर मियां ने बताया कि रविवार की शाम चार बजे बिजली कटी थी। ट्रॉयल किया तो सोमवार को चंद सेकेंड के लिए ब...