भभुआ, जुलाई 26 -- मल्टी विलेज स्कीम के तहत सड़की, आथन, सारोदाग, अधौरा, बड़वान कला, डुमरावां, चैनपुरा पंचायत में होगा योजना पर काम वंशीखोह जंगल से गुजरनेवाली सोन नदी के किनारे 9 बोरिंग गाड़े जाएंगे सड़की के पास बनेगा जल भंडारण क्षेत्र, लिफ्ट के माध्यम से आएगा पानी 52 किमी. पाइप वाटर टैंक तक पानी पहुंचाने के लिए बिछेगी 110 किमी. पाइप टैंक से गांवों में पानी पहुंचाने के लिए बिछेगी (हिन्दुस्तान खास) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जंगल व पहाड़ से घिरे अधौरा प्रखंड के वैसे गांवों में मीठा पानी पहुंचाने की योजना तैयार की गई, जहां गर्मी के दिनों में जल संकट उत्पन्न हो जाता है। यह काम मल्टी विलेज स्कीम के तहत कराया जाएगा। इससे अधौरा प्रखंड की सात पंचायतों के करीब 60 गांवों को लाभ मिलेगा। इससे तकरीबन 45 हजार आबादी लाभान्वित होगी। गर्मी के दिनों में इन पंचायत...