भभुआ, फरवरी 18 -- मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया उदघाटन अब नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहनेवाले वनवासियों को मिलेंगी कई सुविधाएं (प्रगति यात्रा) अधौरा, एक संवाददाता। प्रगति यात्रा के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7.69 करोड़ रुपयों से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन किया। इस अस्पताल के खुलने से अधौरा प्रखंड की 55 हजार आबादी लाभान्वित होगी। हालांकि फिलहाल इस अस्पताल में सीएचसी के मानक के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। इसलिए यह कहा जा रहा है कि अभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं से ही काम चलाना पड़ेगा। अभी इस अस्पताल में कई स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है। विशेषज्ञ चिकित्सक की जरूरतें अभी पूरी नहीं हो सकी हैं। इस अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की सुविध...