भभुआ, अक्टूबर 29 -- कच्ची सड़क से गांवों में पहुंचने में नेताओं व समर्थकों के छूट रहा है पसीना अधौरा के गांवों में मिट्टी मोरम की खराब हो चुके पथ से आ-जा रहे कार्यकर्ता 29 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। कैमूर के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के अधौरा में गुलाबी ठंड पर चुनावी बयार भाड़ी पड़ने लगी है। जंगल व पहाड़ से घिरे अधौरा प्रखंड में स्थानीय नेता पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ अपने-अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगने आने लगे हैं। वह नारेबाजी भी करते सुने जा रहे हैं। लेकिन, अभी उनके प्रचार का दायरा व्यापक नहीं हुआ है। वह कुछ ही गांवों में पहुंच सके हैं। सभी गांवों तक पहुंचने में मिट्टी मोरम की बदहाल सड़क बाधक बनने लगी है। खराब सड़क से उनकी गाड़ी कई गांवों में नहीं पहुंच रही है। द...