भभुआ, जून 17 -- बोले टीडीएम, बिजली कटने पर अगर जेनरेटर नहीं चलने की शिकायत है तो इसकी जांच होगी, जो दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी पुराने एंड्रवायड मोबाइल का मोडिफिकेशन कर 4-जी सेवा दे रहा बीएसएनएल आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने अधौरा में नेट समस्या पर शुरू की थी मुहिम 66 टावर स्थापित किए गए हैं अधौरा में 10 हजार के आसपास अधौरा में हैं उपभोक्ता (हिन्दुस्तान असर) अधौरा, एक संवाददाता। जंगल व पहाड़ से घिरे अधौरा प्रखंड के बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। बहुत जल्द ही नेटवर्क की समस्या दूर होगी। इसके लिए अधौरा दूरसंचार केंद्र को पूरी तरह वातानुकूलित बनाने के लिए एयर कंडिशनर लगाया जाएगा। यह जानकारी टीडीएम योगेन्द्र सिंह ने मंगलवार को हिन्दुस्तान को दी। मालूम हो कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने जंगल व पहाड़ से घिरे अधौरा में नेटवर्क प्रॉब...