भभुआ, अगस्त 9 -- अतिक्रमण के कारण बोलेरो की चपेट में आने हो गई थी दो भाइयों की मौत मुख्य सड़क पर बेची जा रही सब्जी, जहां-तहां खड़ी की जा रही है बाइक (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार व थाना गेट के आसपास यात्री बस व निजी वाहन खड़ा किए जा रहे हैं। दुकानदारों द्वारा मुख्य सड़क पर ही सब्जी बेची जा रही है। इससे बाजार में अक्सर जाम लगा रहता है और दुर्घटना होने की आशंकाएं बनी रहती हैं। कुछ वर्ष पूर्व इसी बाजार में महेंद्र ठाकुर के दो बच्चों की मौत बोलेरो की चपेट में आने से हो गई थी। छोटी-छोटी दुर्घटनाएं तो अक्सर होती हैं। प्रशासन द्वारा कई बार वाहन चालकों व सब्जी विक्रेताओं को वहां से खदेड़ा गया है। लेकिन, कुछ दिनों के बाद पुन: कब्जा जमा लेते हैं। इस संबंध में जब प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पं...