भभुआ, अगस्त 28 -- सड़क, फुटपॉथ और नाला के उपर ठेला-गुमटी लगाकर कर रहे हैं कारोबार विद्यालय की छुट्टी होने पर जिधर जगह मिलती है उधर से निकल लेते हैं बच्चे (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अधौरा बाजार में अतिक्रमण के कारण राह तय करना मुश्किल हो गया है। सड़क, फुटपॉथ और नाला के उपर ठेला-गुमटी लगाकर व्यवसाई कारोबार कर रहे हैं। कुछ दुकानदार पटरी व रेहड़ी पर साग-सब्जी बेच रहे हैं। यह परेशानी कई वर्षों से बनी हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए अंचल प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई। हालांकि चार साल पहले तत्कालीन सीओ ने अतिक्रमण हटवाया था। इस बीच पुलिस प्रशासन ने भी प्रयास किया था। लेकिन, आज भी अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। अधौरा में गुरुवार को बाजार करने आए रामएकबाल उरांव, राधेश्याम खरवार, लक्ष्मीना देवी ने अंगुली...