भभुआ, अगस्त 24 -- गुस्साए लोगों ने तीनमुहानी पर आठ घंटा तक अधौरा-अकबरपुर पथ को किया जाम मृतक के पिता गांव के ही लोगों पर अपहरण कर हत्या करने का लगा रहे थे आरोप (सर के ध्यानार्थ) अधौरा (कैमूर), एक संवाददाता। जंगल व पहाड़ से घिरे नक्सल प्रभावित अधौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुरक्षा प्रहरी की लोहरा के पास बदमाशों ने शनिवार की रात हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया। मृतक 22 वर्षीय हरभजन यादव लोहरा गांव निवासी प्रभुनारायण यादव का एकलौता बेटा था। पुलिस ने उसके शव को लोहरा थाना से एक किमी. की दूरी से रविवार को बरामद किया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने अधौरा-अकबरपुर पथ को जाम कर दिया, जिससे सुबह लगभग 7:30 बजे से शाम 3:00 बजे तक सारोदाग, आथन, अधौरा की ओर से आनेवाले वाहनों का परिचालन ठप हो गया, जिससे बस, पिकअप, मालवाहक वाहन फंस गए। घटना स्थ...