भभुआ, नवम्बर 10 -- बोले ग्रामीण, बूथ पर मतदान करने के लिए गांव जाने के लिए आए हैं भभुआ-भगवानपुर पथ में वन विभाग के पास घंटों बैठे रहे इंतजार में (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। अधौरा जानेवाले यात्री सोमवार की सुबह से परेशान रहे। उन्हें अपने गांव मतदान करने जाने के लिए कोई यात्री वाहन नहीं मिले। हालांकि कुछ लोग ऑटो रिजर्व करके अपने गांव के लिए रवाना हुए। लेकिन, ऑटो रिजर्व कर गांव जाना सभी के लिए आसान नहीं था। कोई ऑटो वाले 400 रुपए से कम में भभुआ से अधौरा जाने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। अधौरा जंगल व पहाड़ से घिरा क्षेत्र है। सिंचाई के भी अच्छे साधन नहीं है, जिससे वह खेती कर सकें। ऐसे में उनकी माली हालत अच्छी नहीं है। भभुआ-भगवानपुर पथ में वन विभाग के पास मिले जगदीश खरवार ने बताया कि वह सुबह 10 बजे से यहां यात्री वाहन के इंतजार के बैठे ह...