भभुआ, दिसम्बर 13 -- हनुमान घाटी में बस के पलटने से काफी लोगों की हो चुकी है मौत जंगल व पहाड़ के बीच से निकली घुमावदार सड़क से राह खतरनाक भगवानपुर, एक संवाददाता। अधौरा घाटी में क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर चलनेवाले वाहन सरपट दौड़ लगा रहे हैं। इससे हादसे की आशंका बढ़ गई है। दो दशक पहले हनुमान घाटी के पास बस के पलटने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। भगवानपुर प्रखंड की भभुआ-अधौरा सड़क रोजाना क्षमता से अधिक यात्रियों को पिकअप में बैठाकर यात्रा कराई जा रही है। ऐसी खतरनाक यात्रा करानेवाले वाहनों की जांच भी नहीं हो रही है। यही कारण है कि वाहन की छत तक पर लोग यात्रा कर रहे हैं। ग्रामीणों अजीत कुमार व गुड्डू चौरसिया ने बताया कि अधौरा घाटी में दर्जनभर ऐसे वाहनों का परिचालन हो रहा है, जिसपर क्षमता अधिक यात्रियों को ढोया जा रहा है। अधौरा घाटी में खतरनाक ...