भभुआ, अगस्त 8 -- छात्रों, मरीजों, यात्रियों व राहगीरों को आने-जाने में हुई परेशानी कंटेनर को घटना स्थल से हटाने के प्रयास में जुटी थाने की पुलिस (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के भभुआ-अधौरा पथ के हनुमान घाटी में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होने से बच गया। अधौरा की तरफ से आ रहे दो कंटेनर में से एक का अचानक नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे वह घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसका आधा हिस्सा खाईं की ओर लटक गया और दूसरा हिस्सा सड़क पर। पीछे आ रहा दूसरा कंटेनर भी सड़क पर खड़ा हो गया। इससे अधौरा-भभुआ मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। इस घटना के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूल जाने वाले छात्र, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और मरीजों को लेकर जा रहे वाहन फंसे रहे। स्थानीय लोगों का कहना ह...