गढ़वा, अगस्त 28 -- कांडी। प्रखंड के अधौरा व सोनपुरवा गांव में गुरुवार को एसबीआई फाउंडेशन व संस्था रोज के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को संजीवनी ऑन व्हील के माध्यम से स्वास्थ्य जांच शिविर व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त अवसर पर डॉक्टर विजय गोस्वामी ने लोगों का स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवा देते हुए उचित सलाह दी। उन्होंने लोगों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मौसमी बीमारी और अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने उत्क्रमित प्रावि हरिजन टोला में अध्यनरत बच्चों को भी मौसमी बीमारी से बचाव की जानकारी दी। मौके पर लक्ष्मी पांडेय, शिक्षक राम लखन राम, रीता देवी, उषा कुंवर, नंद कुमार राम, स्वास्थ्य सहिया रीना देवी, रीता कुंवर, प्रमिला देवी, कबूतरी देवी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी ...