भभुआ, मई 19 -- अब लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग टैंकर से उपलब्ध करा रहा है पानी वनवासी करने लगे हैं 24 घंटा में दो टैंकर पानी आपूर्ति करने की मांग (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय अधौरा में पीएचईडी की ओर गाड़े गए 20 चापाकलों में से सिर्फ चार ही चालू हैं। शेष 16 चापाकल मरम्मत के अभाव में बंद पड़े हैं। ऐसे में पहाड़ व जंगल से घिरे अधौरा के लोग जल संकट का सामना करने लगे हैं। आमजनों को इस परेशानी से उबारने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारी टैंकर से पानी पहुंचा रहे हैं, जहां से वनवासी बर्तन में पानी भरकर अपने घर ले जा रहे हैं। वनवासियों के पास बहुत ज्यादा बर्तन भी नहीं है, जिसमें वह पानी का भंडार कर सकें। अधौरा के सरयू साह व अविलाख ठाकुर बताते हैं कि वह दुकान से गैलन खरीदकर पानी भरते हैं। एक गैलन में 15 लीटर पानी भरन...