भभुआ, अगस्त 11 -- बारिश होने के बाद बाजार में खरीद-बिक्री करनेवाले लोगों को हो रही परेशानी जलनिकासी का बेहतर प्रबंध नहीं किए जाने से लोगों को झेलनी पड़ रही दिक्कत (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। बारिश होने के बाद अधौरा बाजार में कीचड़ और जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। इससे बाजार में खरीदारी करने आए लोगों और यहां के दुकानदारों को परेशानी हो रही है। ऐसी समस्या सिर्फ बाजार में ही नहीं, मुख्य पथ, चौक-चौराहा और गलियों में भी उत्पन्न हो जा रही है। इससे राहगीरों को पैदल राह तय करने में काफी दिक्कत हो रही है। उन्हें फिसलकर गिरने की आशंका बनी रह रही है। सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने जाने और बाजार करने आनेवाली महिलाओं को हो रही है। अधौरा के काफी कम वृद्ध अपने घरों से निकल रहे हैं। अधौरा के दवा दुकानदार रंजय यादव और ...