भभुआ, अगस्त 7 -- समाहरणालय गेट के बाहर व कोषागार के सामने से बाइक उड़ाई चोरी गई बाइक के मामले में सदर थाने में दिया गया है आवेदन भभुआ, एक संवाददाता। समाहणालय के मुख्य द्वार के बाहर व परिसर में कोषागार के सामने खड़ी दो बाइक की चोरी कर ली गई। इस मामले में पीड़ितों ने सदर थाना में आवेदन दिया है। अधौरा थाना क्षेत्र के सहिजन गांव निवासी चौकीदार रामावतार सिंह ने बताया कि उसने अपनी बाइक समाहरणालय के कोषागार के सामने खड़ी कर काम से चला गया। लौटा तो उसकी बाइक वहां नहीं थी। आसपास में पता किया, लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिली। इधर, चांद थाना क्षेत्र के कूड्डी गांव निवासी नीतीश कुमार ने बताया कि समाहरणालय के मुख्य द्वार के बाहर बाइक खड़ी कर निजी काम से समाहरणालय के अंदर चला गया। जब उधर से वापस लौटा तो देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब है। काफी खोजबीन की। लेकि...