भभुआ, अप्रैल 28 -- पुलिस ने चैनपुरा गांव से पूरब कर्मनाशा नदी में नेबुअवा घाट के पास किया शव बरामद, ग्रामीण कुछ भी बताने से कर रहे परहेज नि:संतान इस महिला की हत्या संपत्ति हड़पने की नीयत से तो नहीं की गई बोले एसपी, अभी किसी की संलिप्तता नहीं आई है सामने, चल रही जांच (पेज तीन की लीड खबर) अधौरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव की एक महिला की बदमाशों ने पत्थर से कुचकर सोमवार को निर्मम हत्या कर दी। मृतका 50 वर्षीया विधवा बंधिया कुंवर चैनपुरा निवासी शूरभुर खरवार की पत्नी थी। उसकी लाश काफी देर तक चैनपुरा गांव से पूरब कर्मनाशा नदी के नेबुअवा घाट में पड़ी रही। जब ग्रामीण उसे रास्ते से गुजर रहे थे, तब उनकी नजर नदी में पड़ी लाश पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। वहां काफी लोग पहुंचे। लेकिन, थोड़ी देर बाद वह वहां से अपने गांव लौट आए...