भभुआ, जून 13 -- पीएचईडी के टैंकर, दूसरे के घर के समरसेबल व कुआं से ला रहे पानी पर्याप्त पानी नहीं मिलने से स्नान करने व कपड़ा धोने में हो रही दिक्कत (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के गांवों में बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए तत्कालीन डीएम सावन कुमार ने अप्रैल माह में मिस्त्री के दल को रवाना किया था। मिस्त्री चापाकल की मरम्मत भी कर रहे हैं। लेकिन, प्रखंड मुख्यालय अधौरा में ही कई चापाकल बंद पड़े हैं, जिनकी मरम्मम मिस्त्री के दल द्वारा नहीं किया जा रहा है। ऐसे में स्थानीय लोग पीएचईडी के टैंकर, दूसरे ग्रामीण के घर चलनेवाले समरसेबल व कुआं से पानी लाकर काम चला रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पर्याप्त पानी नहीं मिलने से स्नान करने व कपड़ा धोने में दिक्कत हो रही है। महादलित टोला के बग डोम, नुर्शीद आलम, रामनाथ साह, तन्नू मियां, राणा प्रताप...