भभुआ, नवम्बर 22 -- मांस काटनेवाला हथियार, बोरी, बड़ा टॉर्च, स्कार्पियो के साथ आरोपित धराया अंधेरे का लाभ उठा हथियार लेकर घने जंगल में भाग गए तस्कर के दो साथी (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गढ़वा जंगल में जंगली जानवर सांभर को शुक्रवार की रात गोली मार हत्या करने के आरोप में वन विभाग ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी रात के अंधेरे का लाभ उठा हथियार लेकर घने जंगल की ओर भाग गए। हालांकि गढ़वा जंगल भभुआ वन क्षेत्र में पड़ता है। इसकी जानकारी भभुआ के वनो के क्षेत्र पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित शकील अहमद अधौरा का निवासी है। उन्होंने बताया कि शकील ने अपने उन दो साथियों का भी नाम उजागर किया है, जो इस घटना में शामिल थे। शकील के पास से वन विभाग की टीम ने मांस काटनेवाला हथियार, बोरी, बड़ा टॉर्च, स्कार्पिय...