औरंगाबाद, जून 1 -- ओबरा प्रखंड के अधौरा गांव के पास सोन नदी में संचालित बालू घाट को रविवार सुबह ग्रामीणों ने बंद करा दिया। इस घाट पर तय सीमा से अधिक बालू खनन का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि अधिक गहराई तक खनन हो रहा है, जिससे नदी का तल गहरा हो गया है। इससे कुछ दिन पहले एक बच्चा गहरे गड्ढे में डूबते-डूबते बचा, जिसे किसानों ने बचाया। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से ग्रामीण सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे स्कूली छात्राओं और एंबुलेंस को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। सुरेंद्र यादव, अवधेश सिंह, गोरख चौधरी, ब्रज प्रजापति, राहुल कुमार, मुन्ना प्रजापति और ओम चौधरी ने बताया कि अत्यधिक खनन से नदी के किनारे खेतों का कटाव बढ़ गया है। भारी वाहनों के चलने से सड़कें और खराब हो रही हैं, जिससे आवागमन...