भभुआ, जुलाई 16 -- ग्रामीणों को घरों से निकलना हुआ मुश्किल, नदी ने रोकी राह नदी से प्रभावित गांव के लोग पहले खरीद लेते हैं जरूरी सामान (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के कई गांवों में पहाड़ी नदी और वर्षा का पानी घुस गया है। जो गांव ऊंचे पर बसे हैं, उन गांवों के ग्रामीणों को तो किसी तरह की परेशानी नहीं है, पर जो गांव ढाल में हैं या नदी के पास हैं, उसमें निवासी करने वाले ग्रामीणों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रभावित गांव के लोग बरसात शुरू होने से पहले ही आवश्यक सामग्री की खरीदारी कर घर में रख लेते हैं, ताकि नदियों द्वारा राह रोकने पर उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। ग्रामीण संजय उरांव, अखिलेश खरवार, बेलास यादव ने बताया कि अधौरा, बड़गांव खुर्द, चैनपुरा, पटपर, रउता, भड़ेहरा, बहेरवाडीह, दारीहरा आदि गांवों में पहाड़ी नदी ...