भभुआ, अप्रैल 23 -- दो किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर वनवासी सेवा केंद्र के पथ से आ-जा रहे लोग शराब बिक्री या हंगामा की सूचना पर पुलिस को भी आने-जाने में होती है दिक्कत (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के एकडिहवा टोला में जानेवाला पथ व पुलिया बदहाल हो गया है। जहां पुलिया धंस गई है, वहीं सड़क उखड़ने लगी है। कहीं सड़क धंस गई है, तो कहीं दरार दिख रही है। इस सड़क से वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। चार चक्कावाली गाड़ियां तो आती-जाती ही नहीं है। ऐसे में खासकर पुलिस पदाधिकारी व जवानों को परेशानी झेलनी पड़ती है। वाहन सवार लोगों को दो किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर एकडिहवा टोला में जाना पड़ता है। बताया गया है कि अगर इस टोला में किसी के द्वारा शराब बेचने या शराब के नशे में हंगामा करने की सूचना मिलती है, तो पुलिस को पुलिया के रास्ते के ...