एटा, अप्रैल 17 -- निर्माणाधीन 50 लाख से एक करोड़ से कम लागत के कार्यों का गुरुवार को सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने निरीक्षण किया। सीडीओ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अच्छी गुणवत्ता एवं निर्धारित मानकों को ध्यान में रखकर कार्य समय से पूर्ण कर संबंधित विभाग को हस्तांतरित किए जाएं। किसी भी दशा में अधोमानक कार्य स्वीकार न होंगे। गुरुवार को सीडीओ ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड एटा में 78.81 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब, 74.01 लाख की लागत से निर्माणाधीन राजकीय पौधशाला अलीगंज रोड की बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्ता एवं निर्धारित मानकों को ध्यान में रखकर कार्य समय से पूर्ण कर संबंधित विभाग को हस्तांतरित किए जाएं। किसी भी दशा में अधोमानक कार्य स्...