खगडि़या, मई 14 -- बेलदौर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीया नाबालिग लड़की ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए छेड़खानी करने की शिकायत की है। घटना गत रविवार की बताई जा रही है। पीड़िता के मुताबिक घटना के समय वह अपने सहेलियों के साथ घर से उतर दिशा की ओर स्थित अपने खेत से मवेशी का चारा लाने के लिए गई हुई थी। इसी क्रम में घटनास्थल पर नामजद अधेड़ देसी कट्टा से लैस होकर दुष्कर्म करने की नीयत से छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर गले में पहने सोने की चकती छीन लिया। पीड़िता के मुताबिक उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। पहले इसे पंचायत के माध्यम से सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनने पर उसने इसकी शिकायत थाना में की। इधर शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबी...