लखीमपुरखीरी, अप्रैल 25 -- शहर में रहने वाली एक मासूम बच्ची के गाल पर एक अधेड़ ने काट लिया। आरोप है कि बच्ची के साथ छेड़खानी भी की। बच्ची के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। तभी उसको मोहल्ले के ही एक अधेड़ ने अपने गोदी में उठा लिया। बताया जाता है कि उसको ट्रॉफी दिलाने के बहाने ले गया और उसके गाल में तेजी से काट लिया। आरोप है कि अधेड़ ने बच्ची के साथ छेड़खानी भी की है। बच्ची ने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन बच्ची को लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...