कानपुर, मई 8 -- मंगलपुर,संवाददाता। थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे में बुधवार की शाम एक अधेड़ नहर में कूद गया। इस पर उसकी खोज शुरू की गयी। करीब 1 घंटे के बाद उसे नहर से खोजकर बाहर निकलाने के साथ अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। झींझक कस्बा निवासी पचपन वर्षीय कुंवर बहादुर सिंह चौहान बुधवार की शाम झींझक स्थित नहर में अचानक कूद गए। जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल तैराकों को बुलाकर खोज शुरू करवाई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे में पानी से खोज लिया गया व सीएचसी झींझक ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर पत्नी मंजू देवी बदहवास हो गई । वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इंस्पेक्टर मंगलपुर संजय गुप्ता ने बताया कूदने की वजह साफ नहीं ह...