हरदोई, दिसम्बर 24 -- शाहाबाद। क्षेत्र के ग्राम कुईयां निवासी शिवपाल 50 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। परिजन शिवपाल को बुधवार को सुबह उपचार के लिए शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...