गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की नाईपूरा कीर्ति विहार कॉलोनी में सोमवार तड़के अधेड़ ने कमरे में लगे पंखे से फंदा लगा लिया। बारात से घर लौटे बड़े पुत्र ने पिता के शव को पड़ोसियों की सहायता से पंखे से उतारकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की कीर्ति विहार कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय इलियास ने सोमवार तड़के करीब पांच बजे कमरे में लगे पंखे में रस्सी की सहायता से फंदा लगा लिया। उनके बड़े पुत्र फरदीन ने बताया कि सुबह बारात से घर लौटने पर उन्होंने पिता को कमरे में पंखे से लटकता देखा। जिससे उनकी चीख निकल गई। शोर सुनकर परिजन और पड़ोस में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की सहायता से पिता के शव को फंदे से उतारा और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ...