मिर्जापुर, फरवरी 7 -- चुनार। कोतवाली क्षेत्र के तम्मनपट्टी मोड़ पर बुधवार की रात लगभग आठ बजे अनियंत्रित इंडेन गैस लदी वाहन ईश्वरपट्टी निवासी 49 वर्षीय सुरेंद्र साहनी को टक्कर मारते हुए गड्ढे में पलट गई। वाहन में लदा दर्जनों गैस सिलेंडर इधर उधर बिखर गया। घटना के बाद मौजूद वहां आधा दर्जन लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी सुरेंद्र को ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया। पुलिस ने नशे में धुत वाहन चालक को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...