जहानाबाद, मई 2 -- अरवल निज संवाददाता। कोसडिहरा गांव के समीप मोटरसाइकिल से जा रहे 55 वर्षीय निसात अहमद के साथ लाठी डंडे से जमकर मारपीट की गई। इसके बाद इस बात की सूचना लोगों के द्वारा इमामगंज थाने को दी गई। थाने की पुलिस के द्वारा जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मारपीट में निसात अहमद गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जख्मी निसात अहमद को परिजन के द्वारा सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि जख्मी निषात अहमद खतरा से बाहर है। लेकिन इलाज जारी है। इमामगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि निषात अहमद के साथ मारपीट की घटना हुई है। इस मामले में एक को थाने लाया गया है। पूछताछ की जा रही है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इलाज के कराने के बाद जो भी आवेदन दिया जाएगा। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी...